अब्बासी का कबूलनामा, मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है, इसलिए किया गोरखनाथ मंदिर में हमला
जुगाड़बाज कर्मचारी पेंशन के साथ सैलरी भी ले रहे
खादी बोर्ड से रिटायर हुए कर्मचारियों के दोनों हाथ घी में हैं. वे एक तरफ पेंशन उठा रहे हैं और दूसरी तरफ दफ्तर में सिर्फ बैठकर सैलरी भी बना रहे हैं. जो रिटायर कर्मी फिर से कॉन्ट्रैक्ट पर खादी बोर्ड में काम कर रहे हैं, उनकी उम्र 70 से 75 साल हो चुकी है. जाहिर है इस उम्र में वे काम तो नहीं ही कर पायेंगे. खादी बोर्ड में काम कर रहे दूसरे कर्मचारियों में इससे काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि ये लोग सिर्फ कुर्सियां तोड़ने के पैसे ले रहे हैं. काम कुछ भी नहीं करते. आउटसोर्स कंपनी के साथ सांठ-गांठ कर जुगाड़बाज कर्मचारी फिर से खादी बोर्ड में इंट्री लेकर सरकार को चूना लगा रहे हैं, साथ ही बोर्ड को भी खोखला करते जा रहे हैं. [caption id="attachment_284328" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> सूबेदार पंडित और रईस आजम अंसारी की फाइल फोटो[/caption]
अभी फाइल ढूंढवा रहा विभाग
खादी बोर्ड के रिटायर कर्मी जो फिर से कॉन्ट्रैक्ट पर आये हैं. उनमें बदलेव भारती, सूबेदार पंडित, उपेंद्र ठाकुर, रईस आजम अंसारी, दुर्गानंद झा और सुजाता सहाय शामिल हैं. बलदेव भारती 2006 में रिटायर कर चुके हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद से लगातार अबतक वे वहीं जमे हुए हैं. सूबेदार पंडित 2013 में रिटायर ही हुए थे. दुर्गानंद झा और उपेंद्र ठाकुर 2014 में रिटायर हुए थे. वहीं रईस आजम अंसारी 2016 में रिटायर हुए थे. नवंबर 2021 में इन्हें हटाने का आदेश उद्योग विभाग ने जारी किया था, लेकिन इन लोगों ने खादी बोर्ड में अपनी जड़ें इतनी गहरी कर ली हैं या यूं कहें कि खादी बोर्ड इस तरह अपनी मुट्ठी में कर रखा है कि इन्हें हटाया नहीं जा पा रहा है. आरोप है कि खादी बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा का भी इन्हें संरक्षण प्राप्त है. इस संबंध में राखाल चंद्र बेसरा से बात करने की कोशिश की गई. लेकिन वे दफ्तर में नहीं मिले और न ही उनका फोन लगा. वहीं रिटायर्ड कर्मियों को हटाने का आदेश जारी करने वाले उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव रॉबिन टोप्पो ने कहा कि मामले से संबंधित फाइल ढुंढवा रहे हैं. उसके बाद ही बताया जा सकेगा कि मामला कहां तक पहुंचा है.जयनंदू के समय शुरू हुई थी आउटसोर्सिंग की परंपरा
खादी बोर्ड शुरू से ही विवाद में रहा है. सबसे ज्यादा विवादास्पद पूर्व अध्यक्ष जयनंदू का कार्यकाल रहा है. बताया जाता है कि रिटायर्ड कर्मियों को आउटसोर्स पर लाने का काम भी उनके ही कार्यकाल में हुआ था. बोर्ड में अनुभवी कर्मियों की कमी बातकर रिटायर्ड कर्मियों को वापस लाया गया. लेकिन इसके पीछे वजह कुछ और ही अनुभव का था. पूर्व अध्यक्ष संजय सेठ के समय भी रिटायर्ड कर्मी आराम से काम करते रहे. उन्होंने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की.पदेन अध्यक्ष पूजा सिंघल भी बोर्ड में नहीं लेतीं रुचि
संजय सेठ के इस्तीफा देने के बाद 3 साल से खादी बोर्ड अध्यक्ष विहीन है. जिसके कारण बोर्ड अधिकारियों के नियंत्रण में है. अफसरशाही यहां पूरी तरह हावी हो चुकी है. आरसी बेसरा उप मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी से सीईओ बना दिये गये. अब पूरा बोर्ड उनके ही जिम्मे चल रहा है. उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल बोर्ड की पदेन अध्यक्ष हैं, लेकिन वे भी बोर्ड में रुचि नहीं लेतीं और यहां के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती हैं. यही वजह है कि नवंबर में उद्योग विभाग के निकाले गये आदेश का अबतक खादी बोर्ड ने पालन नहीं किया. नोट: कल पढ़िए- खादी बोर्ड में नेपोटिज्म, बाप-बेटा, भाई- भतीजा मिलकर कैसे लगा रहे बोर्ड और सरकार को चूना इसे भी पढ़ें – 2018">https://lagatar.in/in-the-four-ips-of-the-2018-batch-one-became-sp-the-rest-are-posted-on-the-post-of-asp/">2018बैच के चार IPS में एक बने SP, बाकी ASP पद पर हैं पदस्थापित [wpse_comments_template]